दिल्ली से गिरफ्तार हुआ REET में नकल की चप्पल बनाने वाला इंजीनियर, बेची थी लाखों में

By: Ankur Wed, 10 Nov 2021 1:19:59

दिल्ली से गिरफ्तार हुआ REET में नकल की चप्पल बनाने वाला इंजीनियर, बेची थी लाखों में

REET - 2021 परीक्षा शुरू से विवादों में रही हैं। परीक्षा का पेपर लीक मामला चिंता बढ़ाने वाला हैं। इस दिन चप्पल में डिवाइस लगाकर भी नकल को अंजाम दिया गया था। इसके मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं जो कि इंजीनियर हैं। आरोपी की पहचान 38 वर्षीय सुरेंद्र धारीवाल के रूप में हुई। उसी ने पचास से अधिक चप्पलें तैयार करके बीकानेर के तुलसाराम कालेर को दी थी। दरअसल, तुलसाराम को पता चला था कि दिल्ली में एक इंजीनियर ने ऐसी चप्पलें बनाई हैं, जिनमें मोबाइल फिट हो जाता है। फिर उसने गूगल पर सुरेंद्र धारीवाल को सर्च किया। वहीं से पता चला कि कौन है और कहां रहता है। इसके बाद तुलसाराम खुद दिल्ली पहुंचा और सारी डील की।

गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि नई दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाले सुरेंद्र ने चप्पल तैयार की थी। इसमें डिवाइस लगाने का काम भी उसी ने करके दिया। इलेक्ट्रिक में बीटेक सुरेंद्र ने चप्पल खोलकर उसके अंदर डिवाइस फिट कर दी थी। उसने ये काम पहली बार किया है, या इससे पहले भी कई लोगों को चप्पलें बनाकर दी हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

तुलसाराम को ये चप्पल 42 हजार रुपए में मिली, जिसे बाद में छह लाख रुपए में बेचा गया। इस चप्पल की कीमत तीस हजार रुपए रखी गई। चप्पल को विशेष तरह से काटकर उसके अंदर इतना स्पेस बनाया गया कि मोबाइल के सारे पुर्जे फिट हो सके। महज 50 रुपए की ये चप्पल तुलसाराम को 42 हजार रुपए में दी गई। पहली डील में पचास चप्पल बनाकर तुलसाराम को दी गई थी। ये चप्पल कैसे काम करेगी? इसका प्रशिक्षण भी तुलसाराम को दिल्ली में ही दिया गया। चप्पल को इस तरह सेट किया गया कि जैसे ही नकल कराने का वक्त आएगा, उस वक्त चप्पल से मोबाइल कनेक्ट हो जाएगा। फिर किस तरह सवालों के जवाब देने हैं, ये तुलसाराम को आता था।

ये भी पढ़े :

# UP News: जौनपुर जिले में स्कूल से लौट रही छात्रा से गैंगरेप, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

# राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक और सवारियों से भरी बस में भीषण टक्कर, 12 लोग जिंदा जले

# चंडीगढ़ में होगी राजकुमार-पत्रलेखा की शादी! इतनी कीमती है प्रियंका की अंगुठी, एयरपोर्ट पर दिखे राहुल-दिशा

# अजमेर : पुलिस ने देर रात दी दबिश, रेस्टोरेन्ट की आड़ में चल रहा था हुक्का पार्लर, 9 को पकड़ा

# गहलोत सरकार की स्काॅलरशिप योजना हो रही विफल! विदेश में पढ़ाई के लिए 20 दिन में आए मात्र 6 फाॅर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com